Home छत्तीसगढ़ युगांतर के अविरल का चयन विधि की प्रवेश परीक्षा में

युगांतर के अविरल का चयन विधि की प्रवेश परीक्षा में

107
0
Spread the love

राजनांदगांव। शहर के छात्र अविरल साव का चयन सिंबीयोसिस लॉ एंट्रेंस एक्जाम में नोयडा दिल्ली में हुआ है। अविरल युगांतर पब्लिक स्कूल का पूर्व छात्र है, उसने 1ली से 12वीं तक की पढाई युगांतर पब्लिक स्कूल से की है। अविरल ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी जिले का प्रतिनिधित्व इसी शाला से किया था। अविरल के पिता मुकुल केपी साव बालोद के जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदस्थ हैं तथा वे लेखक मिलिन्द साव के भतीजे हैं। अविरल की इस उपलब्धि पर युगांतर के डायरेक्टर सुशील कोठारी और पूर्व प्राचार्य मधुसूदन नायर ने उन्हें बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।