Home व्यापार हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 214 अंक चढ़ा, निफ्टी 18750...

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 214 अंक चढ़ा, निफ्टी 18750 के पार पहुंचा

25
0
Spread the love

हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 176.27 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 63,146.27 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर निफ्टी 41.45 (0.22%) अंक चढ़कर 18,732.65 अंकों के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है। शेयर बाजार में अरसे बाद सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर मंगलवार की सुबह हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।