Home अन्य मवेशियों को टक्कर मारते हुए पलटा तेज रफ्तार ट्रक…..

मवेशियों को टक्कर मारते हुए पलटा तेज रफ्तार ट्रक…..

38
0
Spread the love

जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स के पास बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक कुछ मवेशियों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खेत में जा पलटा। इस हादसे में चालक, परिचालक दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रक दंतेवाड़ा से रायपुर जा रहा था, जिसमें लौह अयस्क भरा हुआ था। लेकिन जैसे ही ट्रक पंडरीपानी के पहुंचा तो सड़क पर बैठे कुछ मवेशियों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जा पलटा। घटना की जानकारी लगते ही देर रात पुलिस मौके पर आ पहुंची। जहां चालक परिचालक से पूछताछ करने के बाद चली गई।

बताया जा रहा है कि जिस जगह यह घटना हुई इससे पहले भी यहां कई बड़े हादसे हो चुके हैं। जहां एक बाइक सवार मोड़ में अपना नियंत्रण गवाने के चक्कर में अपनी जान गवां बैठा, जबकि एक बाइक सवार को एक बड़ी वाहन ने टक्कर मारी थी, जिससे उसकी भी मौत हो गई थी।