Home छत्तीसगढ़ हन्फी मस्जिद के अध्यक्ष चुनाव के लिए हाजी तनवीर अहमद ने भरा...

हन्फी मस्जिद के अध्यक्ष चुनाव के लिए हाजी तनवीर अहमद ने भरा नामांकन

98
0
Spread the love

राजनांदगांव। आज हन्फी मस्जिद गोलबाजार, राजनांदगांव में चुनाव तारीखों का एलान हो चुका है जिसमें 1 जुलाई को समाज के लोगों द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव होना है। इसी के चलते आज नामांकन भरने की तिथि थी, जिसमे मस्जिद एतराफ के हाजी तनवीर अहमद ने बड़ी तादाद में समर्थकों के साथ दावेदारी पेश कर नामांकन दाखिल किया, जिसमें हाजी कमरूद्दीन निर्बान, हाजी मंसूर अंसारी, सैय्यद अली (गुड्डू भाई), अय्युब खान, हाजी शरीफ, अब्दुल रशीद खान, अब्दुल कादिर, अशरफी, नईम कुरैशी, इस्माइल कुरैशी, परवेज शरीफ, हैदर जोया, शकील रिजवी, हाजी रईस गोरी, राजा खान, हफीज वारसी, मोहसिन कुरैशी, मो. उमर (शानू), जफर जिंदरान, सरफराज सोलंकी, इरफान हन्फी सहित साथी मौजूद थे। सभी ने जीत की दुआ के साथ मुबारकबाद पेश की। उक्त जानकारी आफताब अहमद ने दी।