Home छत्तीसगढ़ सावन के आठों सोमवार को 8 अलग-अलग स्थानों से निकलेगी महाकाल की...

सावन के आठों सोमवार को 8 अलग-अलग स्थानों से निकलेगी महाकाल की यात्रा

87
0
Spread the love

राजनांदगांव। पवित्र सावन मास व पुरुषोत्तम मास के 8 सोमवार मे संस्कारधानी के आठ अलग-अलग स्थानों से बाबा महाकाल जी चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। माहेश्वरी भवन में श्री महाकाल मंदिर समिति के पवन डागा, महाकाल सेना एवं महाकाल भक्तों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रथम यात्रा 10 जुलाई हाट बाजार नंदई से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए बांसपाई पारा शिव मंदिर में विश्राम, द्वितीय यात्रा 17 जुलाई हरेली अमावस को सिद्धपीठ मां काली माइ मंदिर पुराना बस स्टैंड इसने प्रारंभ हो के लखोली दुर्गा चौक में विश्राम, तृतीय यात्रा 24 जुलाई मोतीपुर से प्रारंभ होकर ममता नगर, तुलसीपुर, लेबर कॉलोनी, संगम चौक के मार्ग में जाएंगी। चतुर्थ यात्रा 31 जुलाई बसंतपुर से महामाया चौक महेश नगर होते हुए लालबाग में विश्राम होगी। पांचवी यात्रा 7 अगस्त सिंगदई से हल्दी, भोड़िया, सिंघोला माता मंदिर प्रांगण में विश्राम होगा। छठवी यात्रा 14 अगस्त महालक्ष्मी मंदिर हमाल पारा से भाईचारा देश भक्ति और तिरंगा ध्वज के साथ से प्रारंभ होकर श्री शिव शीतल दरबार इंदिरा सरोवर भरकापारा तालाब पार में विश्राम होंगी। सातवीं यात्रा 21 अगस्त शांति नगर शिव नगर से चिखली से स्टेशन पारा, गौरी नगर में मां शीतला मंदिर में विश्राम होगी। आठवीं यात्रा शाही सवारी 28 अगस्त को सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर जमात पारा से प्रारंभ होकर सिद्धपीठ बालाजी मंदिर गंजलाइन में विश्राम होगी।
महाकाल भक्त श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, नीलू शर्मा, निखिल द्विवेदी, राजेश डागा, पवन डागा, मनोज बैद, राजा माखीजा, गणेश पवार, शरद सिन्हा, गप्पू सोनकर, कमल सोनी, राजेन्द्र लढ्ढा, रवि लहरवानी, संजय तेजवानी, संजय रिझवानी, राकेश यादव, गोलू गुप्ता, गोलू ठाकुर, चिंटू गुप्ता, मानव देशमुख, चंद्रभान साहू, नंदू सोनी, दिव्यांश मिश्रा, ममता नगर, स्टेशन पारा, चिखली, नंदई, सिंगदई, हल्दी, सिंघोला, लखोली, बस स्टैंड भरकापारा के शिव भक्तों ने महाकाल यात्रा को सफल बनाने की सभी शिव भक्तों से अपील की।