Home छत्तीसगढ़ एससी वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण

एससी वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण

35
0
Spread the love

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार,बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवक-युवतियों को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्टीटूयूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिट रिसर्च, (आईडीटीआर) के माध्यम से टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण/आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। अतः जिले के लर्निंग लाईसेंसधारी अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे है। युवक-युवतियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम रायपुर प्रशिक्षण केन्द्रो मेें निःशुल्क आयोजित किये जायेंगे। साथ ही आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बलौदाबाजार (छ. ग.) संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 90 में अपना आवेदन पत्र 20 जून 2023 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। उक्त जानकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास कार्यपालन अधिकारी मनहरण कोसले ने दी है।