Home छत्तीसगढ़ विकासखण्डवार ऋण वसूली के लिए शिविर 09 से 26 दिसम्बर तक

विकासखण्डवार ऋण वसूली के लिए शिविर 09 से 26 दिसम्बर तक

22
0
Spread the love

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति धमतरी द्वारा सभी लाभान्वित हितग्राहियों से ऋण वसूली करने जिले के चारों विकासखण्ड में शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान अंत्योदय स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों से स्वरोजगार के लिए ऋण प्रकरण भी तैयार किया जाएगा। कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित धमतरी ने बताया कि नौ दिसम्बर को नगरी विकासखण्ड में कृषि उपज मंडी के सामने, अंत्यावसायी प्रशिक्षण केन्द्र, 13 दिसम्बर को जनपद पंचायत भवन कुरूद, 22 दिसम्बर को कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 48 स्थित जिला अंत्यावसायी कार्यालय और 26 दिसम्बर को जनपद पंचायत भवन मगरलोड में शिविर आयोजित किया जाएगा।