Home छत्तीसगढ़ जिला मुख्यालय में 01 नवम्बर को मनाया जाएगा राज्योत्सव

जिला मुख्यालय में 01 नवम्बर को मनाया जाएगा राज्योत्सव

26
0
Spread the love

राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर  01 नवम्बर 2022 को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जहां विभिन्न विभागों में विशेष उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। इसी तरह राज्य शासन के विभिन्न विभागों महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं और विगत वर्षों की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा शालीनता पूर्वक एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। 01 नवंबर को जिला मुख्यालय के समस्त शासकीय भवनों में रात्रि को रोशनी की जाएगी।