Home छत्तीसगढ़ बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने छत्तीसगढ़ के लिए पदक किया पक्का

बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने छत्तीसगढ़ के लिए पदक किया पक्का

24
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ की अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेल में बैडमिंटन की महिला स्पर्धा के फायनल में पहुंच गई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए पदक पक्का कर लिया है। सूरत में आयोजित इस प्रतियोगिता में आकर्षी ने सेमीफायनल में तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से परास्त किया। आकर्षी का फायनल में मुकाबला इस खेल की प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मालविका बंसोड़ से होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री श्री उमेश पटेल सहित बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियों, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने आकर्षी को बधाई देते हुए फायनल मैच में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।