Home छत्तीसगढ़ संविदा नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

संविदा नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

22
0
Spread the love

संविदा नियुक्ति (व्याख्याता) पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरान्त पात्र एवं अपात्र की सूची प्रकाशित की गई है।  आवेदक 08 अक्टूबर 2022 तक कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से 05 बजे के मध्य दावा आपत्ति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में प्रस्तुत कर सकते है। यदि किसी आवेदक का नाम दावा आपत्ति सूची में नही है तथा उन्होने आवेदन डाक के माध्यम से प्रेषित किया था, ऐसी स्थिति में आवेदक से आवेदन के साथ रजिस्ट्री / स्पीड पोस्ट के रसीद की मूल प्रति प्रस्तुत किए जाने पर जांच उपरांत आवेदन स्वीकार / शामिल किए जाने के संबंध में विचार किया जाएगा। दावा आपत्ति हेतु आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त दिनांक 11 अक्टूबर 2022 तक मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी जिसका वेबसाईट durg.nic.in में अवलोकन किया जा सकता है। साक्षात्कार हेतु  पृथक से वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी।