Home छत्तीसगढ़ खेदापानी जलाशय शीर्ष कार्य एवं नहरों के रि-मॉडलिंग के लिए 2.59 करोड़...

खेदापानी जलाशय शीर्ष कार्य एवं नहरों के रि-मॉडलिंग के लिए 2.59 करोड़ की स्वीकृति

30
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत खेदापाली जलाशय के शीर्ष कार्य एवं नहरों के रि-मॉडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 59 लाख 13 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव कछार बिलासपुर को प्रदान की गई है। इस जलाशय के उक्त कार्य को कराए जाने से इसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता में 146 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 261 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।