Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले में 5000 एनीमिक किशोरी बालिकाओं एवं एनीमिक...

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले में 5000 एनीमिक किशोरी बालिकाओं एवं एनीमिक महिलाओं हेतु पौष्टिक गर्म भोजन का शुभारंभ

29
0
Spread the love

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों एवं दूरस्थ सेक्टरों में 15 से  49 आयु वर्ग के किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं के लिए पौष्टिक गर्म भोजन का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में संचालित 3010 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से चिन्हांकित 5000 किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं में  व्याप्त एनीमिया को दूर करने के लिए पौष्टिक गर्म भोजन प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण तथा एनीमिया के कारण, लक्षण व उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रदत्त जानकारी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सही जवाब देने वाली किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुपोषण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जा रहा है और उन्हें पौष्टिक भाजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में गंभीर कुपोषण से बाहर आने वाले बच्चों के पालकों, एनीमिया से मुक्त होने वाली महिलाओं एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की तीनों किश्त से लाभान्वित हितग्राहियों को आमंत्रित अतिथियों द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित अतिथियों तथा उपस्थित माताओं को पोषण रक्षा सूत्र बांधकर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं द्वारा रेडी टू ईट से निर्मित व्यंजन, छत्तीसगढ़ी व्यंजन तथा स्थानीय भाजियों की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को पौष्टिक गर्म भोजन की थाली परोसी गई। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त समाज के निर्माण पर बल दिया तथा स्वास्थ्य व पोषण के महत्व को बताया।