Home छत्तीसगढ़ पावस प्रसंग का आयोजन 24 और 25 अगस्त को रायपुर में

पावस प्रसंग का आयोजन 24 और 25 अगस्त को रायपुर में

37
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा शास्त्रीय संगीत पर आधारित दो दिवसीय पावस प्रसंग का आयोजन 24 व 25 अगस्त  को रायपुर स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित होगा। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत कार्यक्रम के दौरान आकार प्रशिक्षण शिविर 2022 के कला गुरूओ को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। पावस प्रसंग में शास्त्रीय नृत्य, गीत, संगीत के वरिष्ठ निवोदित एवं प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा ऋतु श्रृंगार पर केंद्रित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कलाकारों द्वारा कुल 12 प्रस्तुतियां दी जाएगी। दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।