Home छत्तीसगढ़ क्रेडिट आउटरीच कैम्प में 622 हितग्राहियों को 33.65 करोड़ रूपए का ऋण...

क्रेडिट आउटरीच कैम्प में 622 हितग्राहियों को 33.65 करोड़ रूपए का ऋण स्वीकृत

25
0
Spread the love

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय क्रेडिट आउटरीच कैम्प का आयोजन लीड बैंक द्वारा किया गया, जिसमें तीन अलग-अलग ऋण योजना के तहत 622 हितग्राहियों को कुल 33.65 करोड़ रूपए का लोन विभिन्न बैंकों के द्वारा स्वीकृत किया गया। उक्त कैम्प में मुख्य अतिथि के तौर पर धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू उपस्थित थीं।
जिला न्यायालय मार्ग पर स्थित आजीविका महाविद्यालय में बुधवार 08 जून को क्रेडिट ऑउटरीच कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न बैंकों के द्वारा लोन कैम्प लगाया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने सभी उपस्थित हितग्राहियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए शासन की ऋण योजनाओं का लाभ लेने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की अपील की। उन्होंने सांकेतिक रूप से लगभग 30 हितग्राहियों को ऋण मंजूरी पत्रक वितरित किए। लीड बैंक प्रबंधक श्री प्रबीर कुमार रॉय ने बताया कि उक्त कैम्प में खुदरा ऋण योजना के तहत 124 हितग्राहियों को 5.27 करोड़ रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार कृषि ऋण योजना के तहत 190 हितग्राहियों को 4.21 लाख रूपए का और व्यवसाय स्थापना हेतु 208 हितग्राहियों को 24.17 करोड़ रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बैंक मित्र, बैंक सखी एफएलसीआरपी, सीएसपी समन्यकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर बैंक से ऋण लेकर सफलतापूर्वक व्यवसाय संचालित करने वाले उद्यमियों को भी मंच से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग श्री एसपी गोस्वामी सहित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।