Home देश इस सरकारी बैंक ने बदलीं ब्याज दरें, कम पैसे रखने पर कम,...

इस सरकारी बैंक ने बदलीं ब्याज दरें, कम पैसे रखने पर कम, ज्यादा पर अधिक ब्याज

51
0
Spread the love

यदि आपका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको लिए एक बुरी खबर है. खबर ये है कि बैंक ने सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है. पहले बैंक 50 लाख रुपये तक के जमा पर 2.90 फीसदी ब्याज देता था, मगर अब इसे घटाकर 2.75 फीसदी कर दिया गया है. ये नई दरें 1 जून 2022 से लागू होंगी.

लेकिन, बैंक ने दूसरी तरफ, ज्यादा पैसा जमा करने वालों को ज्यादा ब्याज देने की घोषणा की है. 100 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये तक जमा कराने पर बैंक अब 3.10 फीसदी ब्याज देगा. इसी रकम के लिए यह दर पहले 2.90 फीसदी थी. 500 करोड़ रुपये से 1 हजार करोड़ रुपये तक के सेविंग अकाउंट पर अब 2.90 की बजाय 3.40 फीसदी सालाना ब्याज दर देने की बात कही गई है.

3 से 5.5 फीसदी तक की ब्याज दर
यदि कोई 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जमा करता है तो उसे 3.55 फीसदी ब्याज दर दिया जाएगा. यह भी पहले 2.90 फीसदी ही थी. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 3 फीसदी से 5.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. यह ब्याज 2 करोड़ रुपये के कम के लिए अलग-अलग जमा अवधियों (टेन्योर) के लिए दिया जा रहा है.

MCLR किया है रिवाइज़
बैंक ने हाल ही में अपनी एमसीएलआर (MCLR) को रिवाइज़ किया है. MCLR मतलब मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिग रेट. ET की एक खबर के अनुसार, MCLR 11 मई 2022 से प्रभावी हो गया है. ओवरनाइट MCLR रेट 6.60 फीसदी है. 1 महीने का MCLR रेट 6.75 फीसदी, 3 महीने के लिए MCLR रेट 7 फीसदी, 6 महीने के लिए MCLR 7.15 फीसदी, 1 साल के लिए MCLR रेट 7.35 फीसदी, 2 साल के लिए 7.40 पर्सेंट, और 3 साल के लिए इसकी दर 7.40 है. ये रेट 10 जून 2022 तक रहेंगे.

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट को 40 बेसिक पॉइन्ट्स बढ़ाकर 4.40 फीसदी करने के बाद की बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है.