Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने सक्ती को सड़क, स्कूल और विकास कार्यों के लिए दिए...

मुख्यमंत्री ने सक्ती को सड़क, स्कूल और विकास कार्यों के लिए दिए 226 करोड़ रुपए

29
0
Spread the love

सक्ती। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शुक्रवार को सक्ती जिले के दौरे पर थे। यहां उन्होंने जिले के सक्ती विकासखंड को 226 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। इसके साथ ही सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के पिता और पूर्व मंत्री बिसाहूदास महंत की प्रतिमा का अनावरण भी किया है। मुख्यमंत्री ने यहां कुल 30 अलग-अलग विकास कार्यों की सौगात दी है। इनमें 13 करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपए 11 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और 212 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत के 19 कामों का भूमि पूजन और शिलान्यास के कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, विधायक रामकुमार यादव समेत जनप्रतिनिधि शामिल रहे।