Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ सिख संगठन के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ सिख संगठन के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

79
0
Office bearers of Chhattisgarh Sikh organization met Chief Minister Baghel
Cg Shikh Sangathan
Spread the love

रायपुर 25 दिसंबर | Cg Sikh Sangathan : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेे अपने निवास कार्यालय में हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सिख संगठन के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की।

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने मुख्यंमत्री को गुरूतेग बहादुर की फोटो एवं सम्मान स्वरूप शाल भेंट की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए (Cg Sikh Sangathan) संगठन का आभार व्यक्त किया साथ ही 9 जनवरी को प्रकाश पर्व के लिए पूरे सिख समाज को अग्रिम बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय तथा (Cg Sikh Sangathan) छत्तीसगढ़ सिख संगठन के अध्यक्ष दलजीत चावला, बलविंदर अरोरा, बलजीत भल्ला के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।