Home छत्तीसगढ़ ​​​​​कुरूद जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग के लिए 4.77 करोड़ की स्वीकृति

​​​​​कुरूद जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग के लिए 4.77 करोड़ की स्वीकृति

91
0
4.77 crore sanctioned for Kurud reservoir renovation and canal lining
mahanadi bhavan
Spread the love

रायपुर, 24 दिसम्बर | Jal sansadhan vibhag : छत्तीसगढ़ शासन के (Jal sansadhan vibhag) जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड स्थित कुरूद जलाशय के जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 4 करोड़ 77 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को प्रदान की गई है।

इस (Jal sansadhan vibhag) जलाशय के जीर्णोद्धार एवं नहर की लाईनिंग से इसकी सिंचाई क्षमता में हो रही 251 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही 45.48 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सहित कुल 1534.28 हेक्टेयर में सिंचाई हेतु जलापूर्ति हो सकेगी।