Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय उपनिर्वाचन के परिणाम घोषित

नगरीय निकाय उपनिर्वाचन के परिणाम घोषित

95
0
Urban body by-election results declared
nagriya nikay chunav
Spread the love
  • नगर पंचायत कुरूद, मगरलोड व आमदी में मतदान के नतीजों की घोषणा हुई

धमतरी, 23 दिसम्बर | Nagriy Nikay : नगरीय निकायों में उप निर्वाचन के तहत जिले की तीन नगर पंचायत आमदी, कुरूद व मगरलोड में पार्षद के एक-एक पद के लिए 20 दिसम्बर को मतदान हुआ, जिसकी मतगणना आज सुबह नौ बजे से हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार (Nagriy Nikay) नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक-14 में पार्षद के पद के लिए निर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसकी मतगणना के उपरांत प्रत्याशी घनानंद साहू को 222 मत तथा निर्मला कोसरिया को 183 मत मिले। इस तरह विजयी प्रत्याशी साहू 39 मतों के साथ विजयी रहे।

यहां पर कुल 414 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें विधिमान्य मतों की कुल संख्या 405, अविधिमान्य 09 वोट रहे। इसी तरह नगर पंचायत कुरूद के वार्ड क्रमांक-01 में उपनिर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रत्याशी प्रकाश चैनवानी (पप्पी) को 131 मत तथा उत्तम साहू को 289 मत प्राप्त हुए।

इस तरह प्रत्याशी साहू ने 158 मतों से जीत हासिल की। यहां पर 07 मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) के लिए वोट किया। यहां डाले गए कुल मतो की संख्या 427, विधिमान्य मतों की संख्या 420 तथा अविधिमान्य मतों की संख्या 07 रही।

इसी प्रकार (Nagriy Nikay) नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक-11 में पार्षद पद के लिए निर्वाचन हुआ, जिसकी आज मतगणना सम्पन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्याशी देवराज देवांगन को 101 मत, सुरेश कुमार साहू को 139 मत तथा नोटा में एक वोट पड़ा। प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर 38 मतों का रहा।

यानी प्रत्याशी साहू 38 मतों से विजयी घोषित किए गए। इस तरह यहां कुल 245 मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें विधिमान्य मतों की संख्या 240 और अविधिमान्य मतों की संख्या 05 है।