Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरीधारी नायक ने ली अधिकारियों की...

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरीधारी नायक ने ली अधिकारियों की बैठक

1232
0
Giridhari Nayak, chairman of Chhattisgarh Human Rights Commission, took a meeting of officials
Cg Rajya Manav Adhikar Ayog
Spread the love
  • विभिन्न विभागों में मानव अधिकार से जुड़े मामले की समीक्षा की

धमतरी, 13 दिसम्बर | Cg Manav Adhikar Ayog : छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरीधारी नायक ने धमतरी जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए मानव अधिकार से जुड़े मामलों की समीक्षा की।

रत्नाबांधा स्थित रेस्ट हाउस में सुबह 10.30 बजे से आहूत इस बैठक में उन्होंने कोविड 19 से मृत व्यक्तियों और उनके आश्रितों को उपलब्ध कराई गई अनुदान सहायता राशि की जानकारी ली।

कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने बताया कि अब तक कोरोना से मृत 572 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रूपए की अनुदान सहायता राशि वितरित की गई है और दो व्यक्तियों को आबंटन प्राप्त नहीं होने की वजह से राशि वितरित नहीं की गई है।

(Cg Manav Adhikar Ayog) अतिरिक्त आबंटन के लिए मांग पत्र भी जिले से भेजा जा चुका है, आबंटन मिलते ही शेष दो प्रकरणों में भी भुगतान कर दिया जाएगा।

जिले में ऐसे दस मामले सामने आए हैं, जिसमें माता-पिता दोनों की कोविड 19 की वजह से मृत्यु हो गई है। ऐसे 10 बच्चों का पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के पोर्टल में एंट्री कर दी गई है। कलेक्टर तथा संबंधित हितग्राही बच्चे के नाम से संयुक्त खाता भी खोल दिया गया है।

जब यह बच्चे 18 साल के होंगे तो इनके खाते में 10 लाख रूपए की राशि आएगी। इन बच्चों की महतारी दुलार योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी की गई है।

इसी तरह जिले में (Cg Manav Adhikar Ayog) मध्याह्न भोजन योजना के तहत लाभान्वित बच्चों की जानकारी भी अध्यक्ष नायक द्वारा ली गई। बताया गया कि जिले के कुल 1344 प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन कराया जा रहा है।

जिले के सभी 1490 शासकीय स्कूलों में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था है। इसके अलावा 416 राशन दुकानों में हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने इस मौके पर बताया कि जिले में कुल 58 आश्रम-छात्रावास हैं, जिनमें कुल 243 शौचालय और इतनी ही संख्या में स्नानागार भी उपलब्ध हैं।

यहां कुल 58 सफाई कर्मी तैनात हैं तथा 181 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कार्यरत हैं। इस मौके पर अध्यक्ष नायक ने वृद्धाश्रम संबंधी जानकारी भी ली। उप संचालक समाज कल्याण द्वारा बताया गया कि रूद्री में एक निजी वृद्धाश्रम जलाराम ज्ञान यज्ञ सेवा समिति द्वारा संचालित है, जिसकी कुल क्षमता 25 है।

वर्तमान में यहां 16 वृद्धजन निवास कर रहे हैं। इसके अलावा जिले में 38 हजार 301 वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था/मुख्यमंत्री नवीन पेंशन योजना के तहत पेंशन दिया जा रहा है। नवम्बर माह तक सभी हितग्राहियों को पेंशन दिया जा चुका है।

इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष नायक ने जिले में मैन्युवल स्क्रेवेंजर्स, सामाजिक बहिष्कार, वृद्धावस्था संबंधी शिकायतों इत्यादि की जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि ऐसे सात मामले संज्ञान में आए हैं, जिनमें बुजुर्गों द्वारा अपने बच्चों की शिकायत की गई।

इस पर उनके बच्चों को बुलाकर जरूरी समझाईश दी गई है। सामाजिक बहिष्कार जैसे संवेदनशील मामलों में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से संबंधितों की काउंसिलिंग करने पर आयोग के अध्यक्ष द्वारा जोर दिया गया।

कलेक्टर पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने निर्देशानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। समीक्षा बैठक में आयोग के सदस्य नीलमचंद सांखला, संयुक्त सचिव मीनाक्षी गोंदले, उप सचिव ज्योति अग्रवाल,  विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।