Home छत्तीसगढ़ पुलिस कमिश्नर प्रणाली की जरुरत छत्तीसगढ़ में

पुलिस कमिश्नर प्रणाली की जरुरत छत्तीसगढ़ में

757
0
need of police commissioner system in chhattisgarh
pulice kamisnar pranali
Spread the love

रायपुर, 13 दिसम्बर | Dandadhikari Adhikar : छत्तीसगढ़ में जिस तरह से अलगाववादी ताकतें नक्सलाइट मूवमेंट और अपराधिक प्रवृत्तियों को बल मिल रहा है.

ऐसे में छत्तीसगढ़ में अगर (Dandadhikari Adhikar) पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी जाए और आईपीएस रैंक के अधिकारी को जुडिशल पावर दंडाधिकारी पावर दिए जाएं तो पुलिस प्रशासन में कसावट आएगी और अपराधियों में भय व्याप्त होगा.

इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार को भी रायपुर और बिलासपुर जैसी मेट्रो सिटी में (Dandadhikari Adhikar) पुलिस कमिश्नर प्रणाली की व्यवस्था करनी चाहिए जैसा कि मध्य प्रदेश की सरकार ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर जो अभी इस समय निर्णय लिया है वो स्वागत करने योग्य है इंदौर और भोपाल में पुलिस प्रणाली लागू करना है.