Home छत्तीसगढ़ सेमरा में भजपा के बैठक का आगाज

सेमरा में भजपा के बैठक का आगाज

90
0
सेमरा में भजपा के बैठक का आगाज
bjp bithak
Spread the love

रायपुर, 03 दिसम्बर | (Bjp mitting in semra) भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव कि आहट धीरे-धीरे बढ़ रही है। इसी तारतम्य में संगठनात्मक गतिविधियों के माध्यम से संग़ठन को मजबूत बनाकर केंद्र कि मोदी सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों कि जानकारी आम जनता तक कैसे पहुंचे इसलिए भाजपा संगठन कि बैठक आहूत कि गई।

यह बैठक स्थानीय सेमरा तिराहा के मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी दिलीप यादव, जिला मंत्री व सह प्रभारी राखी सिंह गहलोत उपस्थित थे। आज की इस कामकाजी बैठक में आगामी कार्यक्रमों के विषय में दिशानिर्देश देने के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरी पूरी सक्रियता से संगठन के कार्यों में लग जाने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, मंडल अध्यक्ष लूसन राठौर, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्याम बाई राठौर,
गीता राठौर, हरवंश चौहान, बरत पैकरा, लिमेश्वर कुशवाहा, लक्ष्मी पेंद्रो, हुकुमचंद यादव, जगदीश कौशिक, विजय पोर्ते, गोविंदा पाल, जमीला कौशिक आदि पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए ।

बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री अजय तिवारी व आभार प्रदर्शन महामंत्री महाजन पोर्ते ने किया।