Home छत्तीसगढ़ गौरेला सोसाइटी में धान खरीदी होने से सारबहरा गांव के किसानों ने...

गौरेला सोसाइटी में धान खरीदी होने से सारबहरा गांव के किसानों ने जताई खुशी

103
0
Surguja IG inspected Silphili Paddy Purchase Center
dhaan kharidi
Spread the love

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 दिसंबर | आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गौरेला में धान खरीदी होने से सारबहरा के किसानों ने खुशी प्रकट की है। सारबहरा के किसान मोहम्मद शरीफ ने बताया कि उनके पास 15 एकड़ जमीन है, 10 एकड़ में धान की खेती करते हैं। पहले उनका धान खोडरी सोसाइटी में खरीदा जाता था। जिससे काफी दिक्कतें होती थी, भाड़ा भी ज्यादा लगता था और रात भी हो जाता था। लेकिन अब गौरेला में सोसायटी खोले जाने पर सोसायटी नजदीक होने से उन्हें काफी सहूलियत मिल रही है। इस व्यवस्था के लिए गांव के किसानों ने खुशी प्रगट करते हुए शासन-प्रशासन के लिए आभार जताया उन्हें धन्यवाद दिया।