Home छत्तीसगढ़ प्राथमिक वा मिडिल स्कूल के बच्चो द्वारा निकाली गई जन-जागरूकता की रैली

प्राथमिक वा मिडिल स्कूल के बच्चो द्वारा निकाली गई जन-जागरूकता की रैली

121
0
प्राथमिक वा मिडिल स्कूल के बच्चो द्वारा निकाली गई जन-जागरूकता की रैली
Spread the love

पेंड्रा रोड गौरेला,03 दिसम्बर | आज ग्राम झाबर के प्राथमिक व् मिडिल स्कूल के बच्चो ने लोगो को अपने मीठी वानी से गीत गाकर कोरोना का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया और जन जागरूकता की रैली निकाली गई । जंहा देखा जा रहा कि देश में तीसरा लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है,जिसके बचाव के लिए शासन वा प्रशासन गाइडलाइन जारी कर रहे है।

वहीँ इन छोटे-छोटे स्कूली बच्चो ने भी लोगो को जागरूक करने के लिए एक छोटी सी पहल की है। ताकि लोग सतर्क हो जाए तीसरी कोरोना लहर के होने वाले संक्रमण से। और अपने आप को सुरक्षित रखें। बच्चों की ये छोटी सी पहल बहोत ही सराहनीय है। जो कोरोना टीका लगवाने के लिए जन-जागरूकता की रैली निकालकर गीत गाकर लोगो को टीका लगवाने हेतु जागरूक कर रहे है।