Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने किया लोक कल्याणकारी योजनाओ का शुभारम्भ

CM भूपेश बघेल ने किया लोक कल्याणकारी योजनाओ का शुभारम्भ

410
0
छत्तीसगढ़ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ का शुभारम्भ : भूपेश बघेल
Spread the love

गरीब और मध्यम वर्ग को नया आशियाना बनाने में मिली राहत

रायपुर। Real Estate : छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को गतिमान रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले तीन वर्षों में लिए गए नये फैसलों ने रियल एस्टेट कारोबार को नया बूम दिया है।

राज्य में गरीब और मध्यम वर्गों को अपना आशियाना (Real Estate) बनाने में काफी सहुलियत मिली है, वहीं राज्य शासन द्वारा रियल एस्टेट बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई नये प्रावधान किए गए हैं। ऑनलाईन पंजीयन सुविधा, निर्धारित समय अवधि में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी जा रही है।

कोविड-19 से संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए पंजीयन हेतु ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्लॉट बुकिंग को अनिवार्य किया गया है। अपॉइंटमेंट प्राप्त पक्षकार निर्धारित समय में ही पंजीयन कार्य हेतु उपस्थित होते हैं।

इस व्यवस्था (Real Estate) के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान भी पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है। दस्तावेज पंजीयन के साथ ही साथ दस्तावेज नकल एवं खोज हेतु भी अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रारंभ की गई है। पक्षकार द्वारा पंजीयन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है।