Home छत्तीसगढ़ राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति की बैठक सम्पन्न

राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति की बैठक सम्पन्न

28
0
Spread the love

रायपुर, 8 अक्टूबर 2021प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति की बैठक आज यहां सम्पन्न हुई। बैठक में भारतीय रेल्वे की विशेष रेल परियोजना के अंतर्गत खरसिया से धरमजयगढ़ घरघोड़ा से डोंगामौहा (104 कि.मी.) बरौद रेल लाईन के लिए ग्राम फगुरम जिला रायगढ़ स्थित 0.268 हेक्टयर शासकीय भूमि एवं अन्य प्रकरणों पर चर्चा कर निर्धारित प्रब्याजी एवं भू-भाटक आदि को लेकर भूमि आवंटन प्रस्तावित किया गया। बैठक मे सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन सुश्री रीता शांडिल्य, विशेष सचिव वित्त श्रीमती शीतल साश्वत वर्मा, उप सचिव आवास एवं पर्यावरण सी. तिर्की एवं अंतर्विभागीय समिति के सदस्य उपस्थित थे।