Home छत्तीसगढ़ रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी त्रि स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन...

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी त्रि स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2021 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए

51
0
Spread the love

धमतरी 07 अक्टूबर 2021जिले के जनपद पंचायत कुरूद के तहत ग्राम पंचायत जीजामगांव, जरवायडीह, मुल्ले, मगरलोड के ग्राम पंचायत खिसोरा, शुक्लाभाठा और नगरी के ग्राम पंचायत फरसिया एवं कसपुर में रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराए जाने हैं। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने प्रभार क्षेत्र के ग्राम पंचायत, जहां उप निर्वाचन कराया जाना है, में निर्वाचक नामावली तैयार करने रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी नियुक्त किए हैं। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कुरूद, मगरलोड और नगरी के ग्राम पंचायत के लिए अपर कलेक्टर अपीलीय अधिकारी होंगे। इसी तरह जनपद पंचायत कुरूद और मगरलोड के ग्राम पंचायतों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद तथा जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायतों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।