Home छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया अपना राज्य छोड़, यूपी के लखीमपुर के किसानों पर...

प्रदेश के मुखिया अपना राज्य छोड़, यूपी के लखीमपुर के किसानों पर अपना दर्द बयां कर रहे हैं…. छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले में हुई घटना के लिए राज्य सरकार पूर्णता दोषी – मनीष पांडे

49
0
Spread the love

कवर्धा मे हुई घटना पर राज्य सरकार पूर्णता जिम्मेदार मनीष पांडे…. श्रीराम जन्मउत्सव समिति का दुर्ग में भी हुआ विस्तार….

दुर्ग – श्रीराम जन्मोत्सव समिति की दुर्ग मे प्रथम प्रेस वार्ता मे पत्रकारों को जानकारी देत हुए युवा विंग के जिला अध्यक्ष मनीष पांडे ने आज दुर्ग शहर मे अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया.वहीं मनीष पाण्डेय ने कहा की 36 वर्षो से श्रीराम जन्मोत्सव समिति सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में कार्य कर रही है. हमारी समिति मे स्व. हेमचंद यादव हमेशा ही प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शक रहे हैं. हमारी समिति में कोई भी दल व विचार का व्यक्ति श्री राम जन्म उत्सव समिति का कार्यकर्ता बन सकता है. अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए उन्हीं पद चिन्न्हो को लेकर सभी राम भक्त काम कर रहे हैं. वही पत्रकारों के एक प्रश्न का जवाब देते हुए मनीष पांडे ने कहा कि कवर्धा जिले में दो समुदायों के बीच हुए इस घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और इसके लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन की विफलता मानता हूं. प्रदेश के मुखिया उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में मैं है और वहां के किसानों को ₹50 लाख दे रहे हैं. उनके राज्य में क्या हो रहा है यह उन्हें भी देखना चाहिए. समुदायों में उपद्रव करने वालों के लिए किसी भी व्यक्ति पर पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. हम लगातार कवर्धा के जनप्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और हम सभी राम भक्तों जहां जरूरत पड़ेगी अपना समर्थन देने के लिए दलबल लेकर तुरंत पहुंचेंगे… जहाँ श्रीराम जन्मोत्सव समिति की दुर्ग के नवनियुक्त अध्यक्ष काशीनाथ शर्मा महासचिव महावीर लोढ़ा व युवा अध्यक्ष राजदीप यादव बनाये गए. इस प्रेस वार्ता मे श्रीराम जन्मोत्सव समिति के विनोद सिंह, विष्णु पाठक,अरविन्द सिंह खुराना, रमेश माने, बुधन सिंह ठाकुर, मंजू सिंह, सुखदेव सिंह, रोहित तिवारी, जतिंदर सिंह,अवतार सिंह, कुलवीर सलूजा, प्रिंस कबरवाल सहित बड़ी संख्या मे राम भक्त मौजूद रहे…