Home छत्तीसगढ़ तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु बस्तर जिले में...

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु बस्तर जिले में समिति का गठन

30
0
Spread the love

जगदलपुर, 29 सितम्बर 2021बस्तर संभाग में तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए संभाग स्तर पर गठित विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से जिले में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। संभागायुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। अपर कलेक्टर को अध्यक्ष, प्रभारी अधिकारी वित्त शाखा को नोडल अधिकारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को सहायक नोडल अधिकारी, विशेष भर्ती के जिला प्रभारी अधिकारी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर को समिति का सदस्य बनाया गया है।