Home छत्तीसगढ़ राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के तहत मिले 13244...

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के तहत मिले 13244 आवेदन

34
0
Spread the love

धमतरी 26 सितम्बर 2021राजीव गांधी ग्रामीण कृषक मजदूर न्याय योजना के तहत जिले के चारों जनपद पंचायतों के 370 ग्राम पंचायतां में अब तक 13 हजार 244 आवेदन प्राप्त हुए हैं। भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें जनपद पंचायत धमतरी के 94 ग्राम पंचायतों में 2470, कुरूद के 108 ग्राम पंचायत में 4805, मगरलोड के 66 ग्राम पंचायतों में 3336 आवेदन और जनपद पंचायत नगरी के 102 ग्राम पंचायतों में 2633 आवेदन मिले हैं।