Home छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा राजधानी में दूसरे नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

योग आयोग द्वारा राजधानी में दूसरे नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

32
0
Spread the love

योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा के साथ पहले दिन 150 लोगों ने किया योग

रायपुर, 26 सितम्बर 2021छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा रायपुर नगर निगम क्षेत्र के दूसरे नियमित निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ आज रविवार को कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड मे किया गया।कार्यक्रम में योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद श्रीमति उमा चन्द्रहास निर्मलकर ने की। बोरियाखुर्द के शासकीय प्राथमिक शाला भवन परिसर में आयोजित निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कक्षा के पहले दिन 150 से अधिक लोगो ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में बच्चे, वयस्क, वृद्धजन, महिलाएं सहित सभी वर्ग के लोगो ने उत्त्साह दिखाया। इस अवसर पर आयोग के सचिव श्री एम.एल. पांडेय, योग प्रशिक्षकगण सहित योग आयोग के कर्मचारी उपस्थित थे।अब वार्ड में योग प्रशिक्षक श्री लच्छुराम निषाद के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक निःशुल्क योगाभ्यास सिखाया जाएगा, जिसमे सभी नागरिक भाग ले सकते है।