Home छत्तीसगढ़ मंत्री डॉ डहरिया ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

मंत्री डॉ डहरिया ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

69
0
Spread the love

रायपुर 24 सितंबर 2021नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री एवं आरंग विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज अपने निवास कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आम नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जिलों एवं विधानसभा क्षेत्र से आए आम नागरिकों से आवेदन लिए और नियमानुसार आवेदनों पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मंत्री डॉ डहरिया का विभिन्न क्षेत्र से आए नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने सम्मान भी किया। समस्याओं के निराकरण के संबंध में उन्होंने अनेक आवेदन पर त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।