Home छत्तीसगढ़ बस में सवार जवान त्रिलोक सिंह के सर्विस रायफल का टिगर दबने...

बस में सवार जवान त्रिलोक सिंह के सर्विस रायफल का टिगर दबने से गोली चली …जवान गम्भीर रूप से घायल

127
0
Spread the love

बीजापुर ब्रेकिंग- जिले के उसूर से सीआरपीएफ 229 के जवान कुशवाह ट्रेवल्स की बस में सवार होकर बीजापुर आ रहे थे, इसी दौरान जवान त्रिलोक सिंह के सर्विस रायफल का टिगर दबने से गोली चल गई । इस घटना में गोली जवान के सर में जा लगी, जिससे जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए आवापल्ली अस्पताल लाया गया जहाँ जवान त्रिलोक सिंह की मौत हो गई । उसूर के बीएमओ ने एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान की मौत होने की पुष्टि किया है ।