Home छत्तीसगढ़ 21 लाख रुपये गबन मामले में पंचायत सचिव पर गिरी गाज, जिला...

21 लाख रुपये गबन मामले में पंचायत सचिव पर गिरी गाज, जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबन

100
0
Spread the love

21 लाख रुपये गबन मामले में पंचायत सचिव पर गिरी गाज, जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबन।

पंचायत सचिव के साथ ग़बन में संलिप्त जिम्मेदार अफसरों पर भी हो कार्यवाही – सीपीआई

बीजापुर-बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के ग्राम पंचायत वाडल में सचिव के द्वारा 14वें वित्त के राशि को ग़बन करने के मामले में कल सीपीआई ने स्थानीय विधायक, कलेक्टर, जिला पंचायत C E O से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए झांच रिपोर्ट सौंपा और तत्काल कार्यवाही की माँग की थी।मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सचिव हरि गोपाल को तत्काल निलबिंत कर दिया है।

सीपीआई जिला सचिव कमलेश झाड़ी का कहना है कि सिर्फ़ सचिव को निलंबित कर जाँच की खानापूर्ति न करें बल्कि ग्रामीणों के माँग के अनुरूप पंचायत खाते के 14वें वित्त की राशि का एक एक रुपये का वसूली होनी चाहिए।सचिव के कथन अनुसार इस भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी बड़े जिम्मेदार अफसरों पर भी कार्यवाही हो और इस मामले में FIR भी हो।