Home छत्तीसगढ़ एक शासकीय निर्माणधीन भवन के दीवार को तोड़ कर बनाया जा रहा...

एक शासकीय निर्माणधीन भवन के दीवार को तोड़ कर बनाया जा रहा शौचालय……हाउरनार पंचायत गीदम जनपद का मामला

210
0
Spread the love


स्वार्थ और लाभ कमाने के लिए किया जा रहा चोरी,सुजीत कर्मा का आरोप

गीदम :– एक नए ही तरीके से काम में चोरी शासकीय संपत्ति को नुकसान और फर्जीवाडा का मामला गीदम जनपद में देखने को मिला है जहा हाउनार ग्राम पंचायत में एक शौचालय निर्माण कार्य किया जा रहा है जो की एक शासकीय संपत्ति (भवन) को तोड़ कर उसके ईट का इस्तेमाल कर के शौचालय निर्माण किया जा रहा है ।
ज्ञान ज्योति विद्यालय के लिए बनाए जा रहे भवन जो की पशु चिकित्सालय हेतु आबंटित भूमि पर होने के कारण अधूरा छोड़ दिया गया था जिसे ठेकेदारी द्वारा और कुछ लोगो द्वारा ज्यादा लाभ कमाने के इरादे से शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर चोरी कर के शौचालय निर्माण किया जा रहा है।
इस मामले में(सुजीत कर्मा, जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे दंतेवाड़ा) ने जिला पंचायत सीईओ को फोन के माध्यम से शिकायत की है और ये मांग किया जाता है के इस पर उचित करवाही के साथ संबंधित लोगो पर शासकीय संपत्ति को नुकसान,शासकीय संपत्ति की चोर,और फर्जीवाडा करने की कोशिश धोखाधड़ी करने की कोशिश पर FIR दर्ज कराया जाए।