Home छत्तीसगढ़ CG Weather Update- छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक: बारिश ने दी गर्मी...

CG Weather Update- छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक: बारिश ने दी गर्मी से राहत, तापमान में आई गिरावट…अगले 7 दिनों तक यलो अलर्ट, बस्तर में ऑरेंज अलर्ट जारी…

7
0
Spread the love

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आखिरकार प्री-मानसून की एंट्री हो चुकी है. गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. आसमान में छाए घने बादल, ठंडी हवाएं और बूँदाबाँदी ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में आगामी 7 दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बस्तर संभाग के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी के तहत ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

रायपुर में शनिवार की सुबह बारिश के साथ हुई, जिससे शहर के तापमान में गिरावट देखी गई. भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मौसम ने बड़ी राहत दी है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और जनजीवन भी थोड़ा थमा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दुर्ग और भिलाई में भी सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. तापमान में गिरावट के साथ-साथ ठंडी हवाएं लोगों को राहत का एहसास करा रही हैं. बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल कम दिख रही है.

बस्तर में हो सकती है सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के जिलों जैसे बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा में 80 से 90 मिमी तक बारिश हो सकती है. शुक्रवार को बीजापुर में सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसका अर्थ है कि 1 वर्ग मीटर क्षेत्र में 90 लीटर पानी गिरा. बिजली गिरने और 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को खुले स्थानों और पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी है.

तापमान में आई गिरावट, गर्मी से राहत

बारिश के चलते प्रदेश में औसतन तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. शुक्रवार को रायगढ़ में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री जबकि दुर्ग और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया. बीते कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा था, लेकिन अब मौसम ठंडा हो गया है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को खासी राहत मिली है.

अगले 3 घंटे इन जिलों में रहेगा खतरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर से अगले 3 घंटे के लिए उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर और दुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवाओं, भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. यह अलर्ट चेतावनी देता है कि इन इलाकों में स्थिति कुछ समय के लिए गंभीर हो सकती है, इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी है.

कहां-कहां होगी बारिश? जानिए पूरे प्रदेश का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज इन जिलों में स्थानों पर बारिश की संभावना है इनमें कोरिया, मोहल मानुपर, राजनांदगांव, खैरागढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, शक्ति, रायगढ़, सारंगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर शामिल है. वहीं, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर – में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

बिजली गिरने और गरज-चमक के दौरान क्या करें, क्या न करें

गरज की आवाज सुनते ही पक्के आश्रय में जाएं, खुले मैदान में हों तो तुरंत उकड़ू बैठ जाएं, पेड़ के नीचे खड़े न हों, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें

निचले इलाकों में जलभराव

भारी बारिश की वजह से बस्तर क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. इससे सड़क परिवहन, ग्रामीण मार्ग और बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है, जिससे फसलों पर भी असर पड़ेगा.

प्री-मानसून की दस्तक ने छत्तीसगढ़वासियों को गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन इसके साथ बिजली गिरने, तेज हवाएं और भारी बारिश का खतरा भी सामने आ गया है. प्रशासन और मौसम विभाग दोनों ही लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं. अगले कुछ दिन प्रदेश के लिए मौसम के लिहाज से काफी अहम रहने वाले हैं. लोगों को चाहिए कि वे मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें.