Home छत्तीसगढ़ अपचारी बालकों ने सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका, संप्रेक्षण...

अपचारी बालकों ने सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका, संप्रेक्षण गृह से छह अपचारी बालक फरार

7
0
Spread the love

अंबिकापुर
अंबिकापुर के गंगापुर में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से छह अपचारी बालक फरार हो गए। अपचारी बालकों ने सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका और भाग निकले। जानकारी मिलते ही अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों ने आसपास बालकों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। देर शाम घटना की जानकारी गांधीनगर थाने को दी गई। पुलिस द्वारा फरार अपचारी बालकों की तलाश की जा रही है।

फरार अपचारी बालकों में चार सूरजपुर जिले के हैं। एक-एक अपचारी बालक सरगुजा व जांजगीर – चांपा जिले के रहने वाले हैं।
बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चों के फरार होने की यह तीन माह में दूसरी घटना है।
इसके पहले तीन अपचारी बालक यहां से भाग निकले थे।
बाद में एक को स्वजन ने पहुंचा दिया था तथा दो अपचारी बालकों को पुलिस ने पकड़ा था।
सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुटी है।
अभी तक फरार अपचारी बालकों का पता नहीं चल सका है।