Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मेहर जन कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मेहर जन कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

50
0
Spread the love

रायपुर, 12 जुलाई 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मेहर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र रात्रे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मेहर जन कल्याण समिति का गठन मेहर समाज के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य तथा स्व-रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्रदान करने और उनके सर्वांगीण विकास में मदद के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री ने मेहर जन कल्याण समिति को उनके सामाजिक उत्थान के कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में श्री अजय लहरी, श्री जयंत लहरी, श्री शिवा लहरी तथा श्री मुकुंद गजेन्द्र उपस्थित थे।