Home छत्तीसगढ़ मंत्री डॉ डहरिया ने गौठान में किया पौधारोपण

मंत्री डॉ डहरिया ने गौठान में किया पौधारोपण

40
0
Spread the love

रायपुर 12 जुलाई 2021नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम लखौली के गौठान में पौधारोपण किया। उन्होंने यहाँ बादाम के पौधे लगाए। इस दौरान गौठान समिति के सदस्यों और प्रगति स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चंद्राकर के नेतृत्व में समूह की महिलाओं ने मंत्री डॉ डहरिया का सम्मान किया। मंत्री ने सभी सदस्यों को गौठान के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने और गौठान का संचालन बेहतर तरीके से करने कहा। इस दौरान जनपद पंचायत आरंग अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, श्री कोमल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।