Home छत्तीसगढ़ CG- नदी में डूबे 2 दोस्त: एक का शव बरमाद , दूसरे...

CG- नदी में डूबे 2 दोस्त: एक का शव बरमाद , दूसरे की तलाश जारी, मजदूर पिता का रो रोकर बुरा हाल…

9
0
Spread the love

रायपुर: राजधानी रायपुर में खारुन नदी में डूबे दो युवकों में से एक की बॉडी बरामद कर ली गई है, जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है। रेस्क्यू अभियान चलकर आज सुबह अर्जुन यादव की बॉडी बरमाद की गई। वहीं, दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा जारी है। यह घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास की है।

जानकारी के अनुसार, दो युवक अर्जुन और भूपेश ने अपने दोस्तों के साथ संडे एन्जॉय करने के लिए प्लानिंग की। सभी नहाने के लिए काठाडीह सात पाखर डैम पहुंचे थी। नहाने के दौरान अचानक दोनों नदी में डूब गए। अर्जुन यादव नवा रायपुर का निवासी था, जबकि भूपेश भूडे जोरा का निवासी है।