Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल को नेत्र हॉस्पिटल के उद्घाटन के लिए दिया निमंत्रण

राज्यपाल को नेत्र हॉस्पिटल के उद्घाटन के लिए दिया निमंत्रण

90
0
????????????????????????????????????
Spread the love

रायपुर, 08 जुलाई 2021 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में वनवासी कल्याण आश्रम, भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री जेपी मिश्रा ने भेंट की। राज्यपाल ने कहा कि यह सराहनीय कार्य है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि ओडिशा छत्तीसगढ़ की सीमा में आदिवासियों को नेत्र से जुड़ी बीमारियों से जुझना पड़ता है और वहां पर कोई अच्छा स्वास्थ्य केंद्र ना होने पर उनकी तकलीफ बढ़ जाती है। इसलिए नवरंगपुर में एक 30 बिस्तरों का हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है, जिससे आंखों से जुड़ी बीमारियों का इलाज होगा। उन्होंने राज्यपाल को हॉस्पिटल के उद्घाटन के लिए आने का निमंत्रण दिया।