Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

राज्यपाल ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

65
0
????????????????????????????????????
Spread the love

रायपुर, 05 जुलाई 2021राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां राजभवन में डॉक्टर्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन नागरकर एवं डॉ. राकेश गुप्ता को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कोरोना काल में जो आप लोगों ने सेवा कार्य किया, वह सराहनीय है। आप लोगों ने समर्पण भाव से मरीजों की सेवा की, जिससे मरीजों की जान बची। उन्होंने डॉ. शुक्ला से कहा कि कोरोना काल के दौरान राज्य के विभिन्न शासकीय अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन एवं दवाईयों की व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।सुश्री उइके ने कहा कि एम्स छत्तीसगढ़ में एक उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है। श्री नागरकर के नेतृत्व में कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के निवासियों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा मिली। इसके लिए एम्स के सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र हैं। चिकित्सकों ने राज्यपाल को उनके सम्मान के लिए धन्यवाद दिया।