Home छत्तीसगढ़ इलाज व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अनुमति की जरूरत वाले मामलों में...

इलाज व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अनुमति की जरूरत वाले मामलों में तत्परता से निर्णय लेने के दिए निर्देश

190
0
Spread the love

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव रायपुर मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में हुए शामिल

विभागीय बजट में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की वित्तीय जरूरतों को शामिल करने समय पर जानकारी उपलब्ध कराने कहा

रायपुर, 29 जून 2021लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर की स्वशासी समिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने आज चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित बैठक में मेडिकल कॉलेज और इससे संबद्ध डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय की वित्तीय जरूरतों की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने को कहा जिससे कि इन्हें विभाग के नियमित बजट में शामिल किया जा सके। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत इलाज व अन्य व्यवस्थाओं में अनुमति की जरूरत वाले मामलों में तत्परता से निर्णय लेने के निर्देश दिए।सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा व श्री कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती शहला निगार तथा रायपुर संभाग के आयुक्त श्री ए.के. टोप्पो भी बैठक में शामिल हुए। विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय ने मेडिकल कॉलेज में अध्ययन-अध्यापन की अच्छी सुविधा तथा चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का सुझाव दिया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सिंहदेव ने मेडिकल कालेज अस्पताल के माध्यम से लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने अलग-अलग विभागों में उपलब्ध राशि का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने अधिक से अधिक संसाधनों की व्यवस्था के लिए पहल की जा रही है। स्वशासी निकाय की बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्तियों एवं व्यय तथा 2021-22 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा की गई। बायोकेमिस्ट्री विभाग में संचालित एम.एस.सी. बायोटेक्नोलॉजी, ई.एन.टी. विभाग में संचालित बी.ए.एस.एल.पी. पाठ्यक्रम तथा फिजियोथेरेपी महाविद्यालय के बजट का भी अनुमोदन किया गया।बैठक में मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित कॉफी कॉर्नर तथा स्टेशनरी व फोटोकॉपी शॉप का किराया कोविड-19 संक्रमण एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में होने के कारण इनके संचालन बंद रहने की अवधि का किराया माफ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और छात्रावास के लिए जरूरी सामग्रियों की खरीदी की भी अनुमति प्रदान की गई।चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आर.के. सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन, डीकेएस सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल की अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा, संचालक-सह-प्राध्यापक डॉ. के.के. सहारे, शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित राजपूत, एम.एस.सी. बायोटेक्नोलॉजी के कोर्स संचालक डॉ. पी.के. खोड़ियार, डॉ. मान्या ठाकुर और डॉ. देवेन्द्र नायक भी स्वशासी निकाय की बैठक में मौजूद थे।