Home छत्तीसगढ़ गंजेपन से निजात, केशपुष्टि के साथ… तीन रोज में बाल झड़ना...

गंजेपन से निजात, केशपुष्टि के साथ… तीन रोज में बाल झड़ना रोकना और एक हफ्ते में बाल उगाने का आयुर्वेदिक नुस्खा

116
0
Spread the love

गंजेपन से निजात, केशपुष्टि के साथ…
0 तीन रोज में बाल झड़ना रोकना और एक हफ्ते में बाल उगाने का आयुर्वेदिक नुस्खा
रायपुर। आज के दौर में बाल झड़ने की समस्या से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। अनियमित दिनचर्या के कारण लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं और वह असमय गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए विशुद्ध आयुर्वेदिक पद्धति से तैयार केश पुष्टि तेल के उपयोग से 3 दिनों में बाल का झड़ना रुकने के साथ ही 1 सप्ताह के लगातार उपयोग के बाद नए बाल ऊगना शुरू हो जाते हैं। यह दावा करते हुए केश पुष्टि तेल के निर्माता एल आर एस पीटर ने बताया कि उन्होंने दस वर्षों तक इस औषधीय तेल पर गहन शोध किया है। इसके बाद स्वयं सहित पांच सौ लोगों पर प्रयोग किया। जिसके शत प्रतिशत सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि केशपुष्टि तेल में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का मिश्रण है। इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। यह तेल पहले दिन से ही केश सरंक्षण शुरू कर देने के साथ ही एक हफ्ते में केश संवर्धन करने लगता है। उन्होंने कहा कि केश प्रत्यारोपण काफ़ी खर्चीला होता है और इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं लेकिन आयुर्वेदिक औषधीय गुणों वाले केश पुष्टि तेल से बेहद कम समय में बालों का प्राकृतिक तरीके से फिर से ऊगना शूरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को जेनेटिक समस्या है, उन्हें कुछ अधिक समय लग सकता है लेकिन उन्हें भी फायदा अवश्य होगा।