Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप, 40 डिग्री से ऊपर चढ़ा पारा

छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप, 40 डिग्री से ऊपर चढ़ा पारा

9
0
Spread the love

रायपुर

 

छत्तीसगढ़ में मार्च महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को प्रदेश के राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर में रात का सबसे कम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं रायपुर और बिलासपुर में भी लू जैसे हालात देखने को मिले.

 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि कल यानि 16 मार्च को दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, रायपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.

सामान्य से अधिक गर्म रहे दिन और रात

शहर

दिन का तापमान (°C)

रात का तापमान (°C)

रायपुर

+5.1

+3.7

बिलासपुर

+5.0

+1.6

अंबिकापुर

+5.3

-1.7

जगदलपुर

+3.2

+2.2

जीपीएम

+6.3

+1.6

 

रायपुर में आज भी 40 डिग्री के आसपास रहेगा पारा
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान साफ होने के कारण सूरज की धूप सीधे जमीन पर आ रही है, जिससे दिन में गर्मी बढ़ गई है.

रायपुर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. शुक्रवार को रायपुर में पारा 39.8 डिग्री तक पहुंचा था, जो नॉर्मल से 5.1 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान भी 24.5 डिग्री रहा, जो औसत से 3.7 डिग्री ज्यादा था.