Home व्यापार व्यापारियों को एकजुट होकर अपना शहर अपना व्यापार को प्रोत्साहित करने की...

व्यापारियों को एकजुट होकर अपना शहर अपना व्यापार को प्रोत्साहित करने की जरूरत (कैट)

7
0
Spread the love

जबलपुर। कनफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने जबलपुर कैट टीम एवं अलग-अलग व्यापारिक संस्थाओं के लोगों के साथ वार्तालाप कर कहा कि जबलपुर एवं महाकौशल क्षेत्र में व्यापार के उन्नति के अधिक से अधिक स्रोत उपलब्ध है, बस शहर के व्यापारियों को हिम्मत करके आगे आने की जरूरत है मध्य प्रदेश में हुई इन्वेस्टर मीट में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए जो सर्व सुविधा दी जा रही है वह अन्य प्रदेशों की तुलना में सर्वाधिक है।

इस मौके पर उपस्थित उद्योगपति कैलाश गुप्ता ने कहा की सभी व्यापारियों को एक जुट होकर व्यापार में किसी भी तरीके की आ रही परेशानी को हाल करना होगा,जबलपुर jcci के अध्यक्ष एवं होटल व्यवसाय उद्योगपति अजय ग्रोवर ने बताया कि जबलपुर एवं जबलपुर के आसपास पर्यटन स्थल होने से एवं शहर में कई बड़े पांच सितारा होटल के आने से यहां टूरिज्म एवं फिल्म इंडस्ट्री जैसे उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर उपस्थित मेट्रो हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं कैट मेम्बर राजीव बड़ेरिया ने कहा की जबलपुर शहर में राष्ट्रीय स्तर के बड़े अस्पताल आने से जबलपुर मेडिकल का बड़ा हब बनने जा रहा है अच्छे से अच्छा इलाज किफायती कीमत में अगर जबलपुर शहर में ही हो जाता है तो यह अच्छा होगा, लोग जो इलाज कराने जबलपुर के बाहर जाते हैं उन्हें मरीज के साथ अटेंडेंस एवं आने-जाने के जो अन्य खर्च का भार पड़ता हैं, उस दृष्टि से उन्हें अपना शहर अपना इलाज करने में काफी सुविधा मिलेंगे।

सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ आपने सर्राफा व्यवसाय से संबंधित उद्योग पर चर्चा की गई, टिंबर व्यवसाय जुड़े अशोक रंगा ने बताया कि टिंबर का व्यवसाय जबलपुर से बड़े पैमाने पर पूरे हिंदुस्तान तक फैला हुआ था आज मेड इन चीन का फर्नीचर एवं कुछ सरकार द्वारा टिंबर व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की प्रॉब्लम्स का समाधान ना हल करने के कारण यह व्यवसाय पूरे हिंदुस्तान से सीमेंट कर अब अपने शहर तक ही बचा है।

मिलेंगे तो जुड़ेंगे, जुड़ेंगे तो व्यापार की हर चुनौती का सामना कर सकेंगे (कैट)

कैट द्वारा आयोजित इस व्यापार संवाद कार्यक्रम में कैट टीम से उपस्थित संदेश जैन, जितेंद्र पचौरी,दीपक सेठी, सीमा सिंह चौहान, जबलपुर जिला अध्यक्ष रोहित खटवानी, मनु शरत तिवारी, मनोज जसाटी, रंजीत जैन, निखिल पावा,विशाल गुलाटी, तरुण अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राजेश जैन (जेनु), अरुण पवार, नम्रता भाटिया, सीमा बादल, निधि तनेजा, डॉ. कामना कौतुभ एवं अन्य व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े व्यावसायिक एवं उद्योगपति मौजूद थे, सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर व्यापारी की समस्याओं का समाधान हेतु अन्य सभी विषयों पर चर्चा की गई, हर महीने इस तरीके की “चाय पर चर्चा, वार्तालाप कर मिलकर एक दूसरे व्यापारियों का मनोबल बढ़ाया जाएगा।