Home छत्तीसगढ़ धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा: 3 युवकों की मौत, इलाके में पसरा...

धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा: 3 युवकों की मौत, इलाके में पसरा मातम

5
0
Spread the love

धमतरी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई हैई, जबकि एक घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह घटना कुरुद थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के पास घटी है. घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

जानकारी के अनुसार, घटना कुरुद थाना क्षेत्र के चर्रा गांव की है. चार नाबालिग लड़के ट्रैक्टर के इंजन पर सवार होकर तेज रफ्तार से कृषि महाविद्यालय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ट्रैक्टर को कट मारने की कोशिश की, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा इतना भयावह था कि तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक लड़का घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

हादसे के बाद सवाल यह उठ रहा है कि आखिर नाबालिगों को ट्रैक्टर चलाने की अनुमति कैसे मिली? ट्रैक्टर की चाबी उन्हें किसने दी? क्या वाहन मालिक ने लापरवाही बरती?