Home खेल IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के पास 600 इंटरनेशनल विकेट का मौका,...

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के पास 600 इंटरनेशनल विकेट का मौका, बस तीन विकेट दूर

7
0
Spread the love

Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगा। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। वहीं वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है और उससे पहले दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों को जरूर परखना चाहेंगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर जहां सभी की नजरें रहने वाली हैं। तो वहीं रवींद्र जडेजा के पास एक बड़ा कारनामा गेंद से करने का मौका रहेगा।

600 इंटरनेशनल विकेट से सिर्फ तीन विकेट दूर
रवींद्र जडेजा का इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जलवा देखने को मिला है। जिसमें उन्होंने साल 2024 में टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। जडेजा ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक 351 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.05 के औसत से 597 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा 600 इंटरनेशनल विकेट के आंकड़े से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। जडेजा ने अब तक वनडे में जहां 220 विकेट तो वहीं टेस्ट में 323 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा T20 इंटरनेशनल में उन्होंने 54 विकेट हासिल किए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज

  • अनिल कुंबले – 953 विकेट.
  • रविचंद्रन अश्विन – 765 विकेट.
  • हरभजन सिंह – 707 विकेट.
  • कपिल देव – 687 विकेट.
  • रवींद्र जडेजा – 597 विकेट.

कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट में कपिल देव की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर्स में की जाती है। जिसमें उनके नाम 600 से अधिक विकेट के साथ 6000 से अधिक रन भी दर्ज हैं। वहीं जडेजा जहां पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रनों का आंकड़ा पूरा कर चुके तो हैं। वहीं 600 विकेट पूरे करने के साथ वह भारत की तरफ से दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 प्लस विकेट और 6000 रन बनाने का आंकड़ा दर्ज होगा।