रांची: जहां एक तरफ जहां झारखंड समेत पूरा देश विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा में लीन था. वहीं दूसरी तरफ झारखंड के रांची में अपराधियों ने सरस्वती मां के मूर्ति विसर्जन के दौरान डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया. यहां सरस्वती के मूर्ति विसर्जन के दौरान चाचा-भतीजे को बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. मामला नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरपा गांव का है, जहां के रहने वाले दो युवकों की हत्या की कर दी गई. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय चाचा बुधराम मुंडा और 30 वर्षीय भतीजा मनोज मुंडा के रूप में हुई है. दोनों रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरपा गांव के ही रहने वाले थे. नगरी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में मंगलवार देर रात मां सरस्वती मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था. मूर्ति विसर्जन कर गांव लौट रहे चाचा-भतीजे पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोलियां चला दीं.
मूर्ति विसर्जन के दौरान डबल मर्डर
गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनंन-फ़ानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर मूर्ति विसर्जन के दौरान राजधानी रांची में हुए डबल मर्डर की घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हत्याकांड की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई.
चाचा-भतीजे के साथ था एक और शख्स
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक बुधराम मुंडा और मनोज मुंडा के साथ एक अन्य युवक भी उस वक्त मौजूद था, लेकिन वह बच गया. उसने बाइक सवार अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे. मूर्ति विसर्जन के दौरान रांची में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आपसी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया या फिर कोई जमीनी विवाद था. फिलहाल पुलिस ने वजह स्पष्ट नहीं की है. गांव में पुलिस बल तैनात हैं और छानबीन की जा रही है.