Home देश दिल्ली चुनाव में मौसम का असर: बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना

दिल्ली चुनाव में मौसम का असर: बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना

6
0
Spread the love

दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई. हल्की बूंदाबांदी के बाद भी तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया. फरवरी की शुरुआत में गर्मी जैसे हालत बने रहे. उत्तर प्रदेश में भी हालात ऐसे ही देखे गए. पहाड़ों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के उंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश हुई, जिससे ठंडी हवाएं चलीं. मौसम विभाग के मुताबिक, एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे मध्य पाकिस्तान में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर स्थित है. इन प्रणालियों के प्रभाव में, 5 फरवरी, को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है. आज यानी 5 फरवरी को दिल्ली में इलेक्शन हैं. वोटिंग के दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.

बूंदाबांदी के बाद भी दिल्ली में गर्मी जैसी हालात
दिल्ली-NCR में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हुई थी. लेकिन इसके बाबजूद तापमान में कोई अंतर नहीं आया. लोगों को गर्मी जैसे हालात का सामना करना पडा. दिल्ली के सफदरगंज में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 अधिक रहा. मौसम विभाग ने यहां का अधिकतम तापमान 26'C रिकॉर्ड किया. बीते 24 घंटों में दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बुधवार को सुबह कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं अधिकतम तापमान 25'C और न्यूनतम तापमान 10'C रहने की संभावना व्यक्त की है.

फिर आ रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से लोग परेशान हैं. कभी सर्दी तो कभी गर्मी के हालात से लोग जूझ रहे हैं. बदलते मौसम से लोग मौसमी बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के आने से फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. दिल्ली में वीक ऑफ तक बादल छाए रह सकते हैं. 8 फरवरी से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 8 से 10 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की गतिविधि होने की संभावना है. इसके अलावा 6 और 7 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज और बिजली के साथ छिटपुट स लेकर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और 7 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है.

लगातार बढ़ रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और बिहार से सटे उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-13'C के बीच है. मध्य, पूर्व और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 13-20'C है. देश के मैदानी इलाकों में आदमपुर (पंजाब) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3'C दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-4⁰C की गिरावट आई है. झारखंड, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, केरल में अलग-अलग स्थानों पर और उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में 1-4⁰ की वृद्धि दर्ज की गई.